बस्ती : निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, बीएसए खफा, शिक्षक और शिक्षामित्र दोनों गायब मिले, शिक्षकों को नोटिस दी जाएगी, छात्रसंख्या कम देख दी गई हिदायत
जागरण संवाददाता, बस्ती : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। दिन में 12 बजे वह कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पटखौली राजा पहुंचे। यहां विद्यालय बंद पाया गया। कक्षा 4 की छात्र रजनी और कक्षा एक का छात्र कुबेर मिला। यहां तैनात शिक्षक किरन और शिक्षामित्र प्रियंका दोनों गायब रहे।1ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में पठन पाठन व्यवस्था चौपट है। शिक्षक आते ही नही है। इस पर बीएसए खफा हो गए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद करके गायब रहना गंभीर लापरवाही है। संबंधित शिक्षकों को नोटिस दी जाएगी। इसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।1बीएसए यहां से सदर विकास खंड के प्राथमिक स्कूल मरहा पहुंचे। यहां शिक्षक मौजूद मिले। मगर बच्चों की उपस्थिति 65 में से 21 की मिली। प्राथमिक विद्यालय रिठिया में भी बच्चों की संख्या केवल 27 रही। उन्होंने प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय कोइलपुरा का भी औचक निरीक्षण किया।1अध्यापकों को सख्त हिदायत दी विद्यालय समय से खोले जाए और समय से बंद किए जाए। इसके अलावा छात्र उपस्थिति पर सभी शिक्षक गंभीर हो। उनका प्रयास संतोषजनक उपस्थिति पर होनी चाहिए।1बीएसए ने कहा कि निरीक्षण में बंद मिले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को शोकाज नोटिस जारी की जा रही है।चल रहे मान्यता विहीन स्कूल 1जासं, भानपुर, बस्ती : विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में मान्यता विहीन स्कूल चल रहे है। हर साल प्रबंधकों को नोटिस थमाकर चुप्पी साध ली जाती है। इसी वजह से अभी तक एक भी अवैध स्कूल बंद नही हो पाए। इस बार फिर विभाग ने मुहिम छेड़ी है। मान्यता विहीन स्कूलों के लिए नोटिस तैयार की जा रही है। केवल सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड में 49 ऐसे विद्यालय चिह्नित हुए है जिनके पास मान्यता नही है। 9 स्कूलों को नोटिस भी दी गई है। पिछले साल विभाग द्वारा सल्टौआ के 71 व रामनगर के 41 विद्यालयों समेत कुल 112 को स्कूलों को बंद किए जाने की नोटिस दी गई थी।