लखनाऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियां और तेज हुईं, अगले महीने घर-घर सर्वे करेंगे बी.एल.ओ.
लखनऊ : राज्य केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां और तेज कर दी हैं। अगले महीने सभी पात्र मतदाताओं और पहली जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने के लिए बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) घर-घर भ्रमण करेंगे। घर-घर भ्रमण के दौरान डुप्लीकेट, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए भी जाएंगे। इसी के साथ ही ग्राम सभा, स्थानीय निकाय और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की खुली बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें संबंधित भाग संख्या की मतदाता सूची बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) द्वारा पढ़ी जाएगी।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इन खुली बैठकों का उद्देश्य छूटे हुए मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने के अलावा वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों को हटाना भी होगा। शुक्रवार को एल.वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने और उन्हें मतदान संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बाबत गठित राज्य स्तरीय कन्सलटेशन कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में स्वीप योजना के तहत महिला मतदाता, सर्विस मतदाताओं और प्रवासी भारतीय नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल किए जाने के प्रयासों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा वोटर लिस्ट में अभी तक वंचित रहे लोगों के नाम और युवा वोटरों के नाम शामिल किए जाने के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा क्षेत्रवार नोडल आफिसर की तैनात किए जाने के बारे में जानकारी ली गई। इस संबंध में बताया गया कि दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग का काम बीएलओ द्वारा बीएलओ रजिस्टर से अलग किया जाएगा। पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान लगभग सात लाख दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया था। बैठक में सुझाव दिया गया कि जिला स्तर पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रेडक्रास आदि विभागों के साथ सहभागिता करते हुए दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण की कार्यवाही भी होनी चाहिए।