संतकबीरनगर : नए तरीके से बच्चों को पढ़ाने का सीखा गुर, प्राथमिक शिक्षकों ने पर्यावरण अध्ययन व पूमावि शिक्षकों ने लिया संचार नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : परिषदीय शिक्षकों का चार दिवसीय शनिवार को संपन्न हुआ। बीआरसी खलीलाबाद में अलग-अलग में प्राथमिक शिक्षकों ने पर्यावरणीय अध्ययन व उच्च प्राथमिक शिक्षकों ने संचार व नेतृत्व कौशल विकास के बारे में जानकारी ली। विद्यालय की व्यवस्था ठीक रखने के साथ कक्षाओं में बच्चों को नवीनतम ढंग से पढ़ाने के लिए टोली सह ज्ञान साझा करके पाठ्यक्रम भी तैयार किया। 1ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार व पूमावि खलीलाबाद में चल रहे में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए शिक्षण में के ज्ञान को शामिल करने का आह्वान किया। पहले में प्रशिक्षक अजय सिंह, अमरेश कुमार चौधरी, अलोक सिंह, दिवाकर त्रिपाठी ने अलग-अलग चरणों में दिया। प्रशिक्षकों ने पर्यावरण के संरक्षण, ग्राम पंचायत की पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी, स्वच्छता एवं स्थास्थ्य पर विषय रखते हुए कक्षा एक व दो के बच्चों को खेल-खेल में ज्ञान कराने के साथ कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों में विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने का गुर सिखाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। दूसरे में सैयद अली, राकेश कुमार यादव, ज्ञानेंद्र कुमार ने जूनियर के शिक्षकों को संचार व नेतृत्व कौशल का दिया। 1भरपुरवा में आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी 1विकासखंड खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल भरपुरवा पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य कक्षा 6 ,7, 8 के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना है प्रधानाध्यापक अख्तर आलम ने बताया कि बच्चे अपने विज्ञान की किताब में सूक्ष्मदर्शी , प्रिज्म, स्पिरिटलैंप, परखनली, थर्मामीटर, बोल्टमीटर, लिटमस पेपर इत्यादि के बारे में पढ़ते हैं जब उन्हें इन उपकरणों को देखने परखने का अवसर मिलता है तो उनकी जिज्ञासा विज्ञान में और बढ़ जाती है जिससे उन्हें विज्ञान पढ़ाना आसान हो जाता है इस प्रदर्शनी में कक्षा 8 के प्रदीप कुमार ने सोलर एनर्जी से छोटा पंखा चला कर दिखाया। बच्चों ने अपने शिक्षक अख्तर आलम तथा शमशेर बहादुर से अपने मन में उठ रहे प्रश्नों को पूछा और अपने मन की जिज्ञासा शांत किया।खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल में में जानकारी देती प्रशिक्षक ’ जागरणखलीलाबाद बीआरसी में लेती शिक्षिकाएं ’ जागरण’ बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाने की ली जानकारी 1’ बच्चों को नवीनतम विधि से पढ़ाएंगे शिक्षक