लखनऊ : डिग्री कॉलेजों और अनुदानित कॉलेजों में रिक्त पद भरे जाएंगे-दिनेश शर्मा
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 55 फीसदी पद भरे जा चुके हैं। शेष 45 फीसदी पदों पर भर्ती भी डेढ़ माह में पूरी कर दी जाएगी। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों और अनुदानित कॉलेजों में भी शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाएंगे।
बुधवार को एक कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर फोकस किया है। प्रदेश में पहले बोर्ड की परीक्षाएं दो से ढाई महीने में होती थी। इस बार बोर्ड परीक्षा एक महीने में कराई गई। नकलविहीन परीक्षा हुई। अब बोर्ड परीक्षा 15 से 20 दिनों के अंदर कराई जाएगी। 230 दिन कक्षाएं चलें इसके लिए शैक्षणिक सत्र एक जुलाई की जगह एक अप्रैल से किया गया। एक साल में 166 मॉडल स्कूल खोले गए, अल्पसंख्यक क्षेत्रों में 42 नए स्कूल खुले। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।