लखनऊ : फर्जीवाड़े में दो शिक्षिकाएं बर्खास्त, नौकरी के लिए दस्तावेजों में किया था हेराफेरी, सत्यापन में हुआ खुलासा
🔵 नौकरी के लिए दस्तावेजों में किया था हेराफेरी, सत्यापन में हुआ खुलासा
🔴 जांच पड़ताल के बाद एबीएसए ने मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर
अमर उजाला ब्यूरो, करछना।शैक्षिक अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने वाली दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। जांच पड़ताल के बाद एबीएसए ने करछना कोतवाली में दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
फर्जी अभिलेख लगाकर शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाना दो शिक्षिकाओं को महंगा पड़ा। शिकायत पर एबीएसए की जांच में फर्जीवाड़ा का भंडाफोड हुआ तो महकमें में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षाधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त करते हुए एबीएसए को मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है। एबीएसए संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करछना के बरदहा प्रथम प्राथमिक विद्यालय में सहायक अधयापक के पद पर तैनात अंजू शुक्ला पुत्री लाल जी शुक्ला निवासी दरियाबाद अतरसुइया इलाहाबाद और प्राथमिक विद्यालय कैथी में तैनात रचना सिंह पुत्री शिव प्रसाद सिंह निवासी थार्न हिल रॉड सिविल लाइंस इलाहाबाद ने शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक बनने के लिए फर्जी अभिलेख लगाया था। अभिलेखों की जांच में फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी दोषी अध्यापिकाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिये करछना थाने में तहरीर दी है।