बीएसए से अभद्रता व गाली गलौज, निजी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों की मान्यता व अन्य मानक ¨बदुओं की जांच करने पहुंचे बीएसए से एक स्कूल के प्रबंधक ने अभद्रता कर दी
संवाद सहयोगी, कायमगंज : निजी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों की मान्यता व अन्य मानक ¨बदुओं की जांच करने पहुंचे बीएसए से एक स्कूल के प्रबंधक ने अभद्रता कर दी। बीएसए ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती स्थित सांई एंड शाही पब्लिक स्कूल में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार व जिला समन्वयक राजेश वर्मा की टीम जांच करने पहुंची थी।
बीएसए ने तहरीर में कहा कि कायमगंज क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के अभियान के अंतर्गत चार खंड शिक्षा अधिकारियों व वह स्वयं टीम के साथ जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में वह स्वयं, जिला समन्वयक राजेश वर्मा व स्थानीय समन्वयक अतहर खां के साथ नई बस्ती स्थित सांई शाह पब्लिक स्कूल पहुंचे। मान्यता के कागज मांगने पर विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद्र गंगवार व उनके पुत्र प्रत्यूष गंगवार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। साथ ही बीएसए का मोबाइल छीन कर जोर जोर से चिल्लाने लगे। बाद में उनका मोबाइल वापस दे दिया। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर नगर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र विद्यालय प्रबंधक गिरीश चंद्र को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आए। कोतवाली में बैठे प्रबंधक ने बताया कि बीएसए व अन्य लोग अपना परिचय दिए बिना रिसेप्शन को नजरअंदाज कर सीधे कार्यालय में पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। इस पर उनका पुत्र भी उसी लहजे में बात करने लगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सहयोगी, कायमगंज : निजी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों की मान्यता व अन्य मानक ¨बदुओं की जांच करने पहुंचे बीएसए से एक स्कूल के प्रबंधक ने अभद्रता कर दी। बीएसए ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।1नगर के मोहल्ला नई बस्ती स्थित सांई एंड शाही पब्लिक स्कूल में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार व जिला समन्वयक राजेश वर्मा की टीम जांच करने पहुंची थी। बीएसए ने तहरीर में कहा कि कायमगंज क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के अभियान के अंतर्गत चार खंड शिक्षा अधिकारियों व वह स्वयं टीम के साथ जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में वह स्वयं, जिला समन्वयक राजेश वर्मा व स्थानीय समन्वयक अतहर खां के साथ नई बस्ती स्थित सांई शाह पब्लिक स्कूल पहुंचे। मान्यता के कागज मांगने पर विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद्र गंगवार व उनके पुत्र प्रत्यूष गंगवार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे। साथ ही बीएसए का मोबाइल छीन कर जोर जोर से चिल्लाने लगे। बाद में उनका मोबाइल वापस दे दिया। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर नगर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र विद्यालय प्रबंधक गिरीश चंद्र को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आए। कोतवाली में बैठे प्रबंधक ने बताया कि बीएसए व अन्य लोग अपना परिचय दिए बिना रिसेप्शन को नजरअंदाज कर सीधे कार्यालय में पहुंच कर गाली गलौज करने लगे। इस पर उनका पुत्र भी उसी लहजे में बात करने लगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।कोतवाली में घटना की जानकारी देते बीएसए अनिल कुमार साथ में राजेश वर्मा व अन्य’ जागरण