प्रतापगढ़ : बिना मान्यता के स्कूल संचालन न करें, ट्रांजिशन मिशन की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने दिए निर्देश
संवाद सहयोगी पूरनपुर : ट्रांजिशन मिशन को लेकर हुई बैठक में जूनियर कक्षा से पास होने वाले बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए गए। इसके साथ ही डीआईओएस ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल नहीं करेंगे। इसके साथ स्कूलों में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य करने को भी कहा गया।1शुक्रवार को ब्लाक रोड पर स्थित गुरुनानक इंटर कालेज में ट्रांजिशन मिशन योजना के तहत बैठक आयोजित की गई। इसमें योजना को सफल बनाने पर जोर दिया गया। डीआईओएस राजेश वर्मा ने कहा कि कक्षा पांच से उत्तीर्ण छात्रों का कक्षा छह व कक्षा आठ पास छात्रों का 9 में शत प्रतिशत प्रवेश होना चाहिए। कोई भी बच्चा प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों से इसकी प्रगति रिपेार्ट भी देखी। प्रवेश कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। डीआइओएस ने कहा कि क्षेत्र में बिना मान्यता कोई स्कूल संचालित नहीं होगा। संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तकें लागू होने की बात कही। कहा कि निजी स्कूलों में मानक के अनुसार फीस ली जाएगी। मनमानी फीस वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सेक्शन में सीमित बच्चों की संख्या रखी जाए। संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए आवेदन करें। बैठक में उन्होंने सभी स्कूलों से 75 प्रतिशत उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रसाद सरोज, सर्वेश गंगवार, बीईओ लक्ष्मीनरायण, कमलमोहन पांडे, संजीव कुमार, प्रकट सिंह, देवेश कुमार, विजय सिंह व अर¨वद कुमार सहित कई स्कूलों के दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
गुरुनानक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्यो की बैठक लेते डीआइओएस ’ जागरण’>>कक्षा 8 पास छात्रों के नौंवी में शत प्रतिशत प्रवेश कराने को कहा1’ निजी विद्यालयों में अभिभावकों से मानक के तहत ली जाएगी फीसप्रयोगात्मक परीक्षा फार्म 21 से भरे जाएंगे
पूरनपुर : लक्ष्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविन्द दीक्षित ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम के सभी छात्र/छात्रएं जिनकी प्रयोगात्मक छूट गयी थी उनके परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षा फार्म 21 मई से भरे जाएंगे। उन बोर्ड के इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थी जिनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है वे महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए निश्शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।