लखनऊ : मदरसा शिक्षकों ने मांगा बकाया मानदेय
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । तीन माह से मानदेय का भुतान न होने से नाराज मदरसा शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं। आलमबाग के इको गार्डेन में धरना दे रहे शिक्षकों का आरोप है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को अंग्रेजी, हिंदी व गणित समेत अन्य विषयों को पढ़ाने के साथ ही समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम रहे हैं। बहराइच के दरगाह शरीफ रोड निवासी अशफाक अली कहते हैं कि मदरसा शिक्षकों तीन माह से मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों के परिवार भुखमरी की कगार पर है। शुक्रवार को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि बकाया मानदेय मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द करे। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनवायी जाय। धरने में सलामुल्लाह,फरजान खान,अब्दुल सलीम, हसीब रजा,तुफैल अहमद,अनन्त प्रताप सिंह मुख्यरूप से शामिल रहे।