शिक्षकों में लगी एबीआरसी बनने की होड़
जासं, गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों में एबीआरसी बनने की होड़ लगी हुई...
जासं, गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों में एबीआरसी बनने की होड़ लगी हुई है। जिले में एबीआरसी की कुल 85 सीटें हैं और इसके लिए 230 आवेदन आए हैं। इसकी परीक्षा 29 मई को डायट पर होनी है। अब तक दो बार इसकी परीक्षा विभिन्न कारणों से टाल दी गई। यह तीसरी बार परीक्षा की तिथि तय की गई है। विभाग की मंशा से कि इस बार किसी तरह परीक्षा करा लेनी है।
परिषदीय शिक्षा व्यवस्था के नियमित अनुश्रवण के लिए ब्लाक स्तर पर सह समन्वयक तैनात किए जाते हैं। जिले में अब तक काम कर रहे सह समन्वयकों का कार्यकाल खत्म होने के बाद जिलाधिकारी ने नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू कराई है। इसमें पांच विषय गणित, विज्ञान, ¨हदी, अंग्रेजी व सामाजिक विषय में पारंगत शिक्षकों को एबीआरसी बनने का मौका दिया गया है। इनका चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है और कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। प्रत्येक ब्लाक में पांच एबीआरसी होते हैं। इसके अलावा नगर क्षेत्र में भी पांच एबीआरसी का चयन किया जाना है। इस संबंध में बीएसए श्रवण कुमार ने बताया कि परीक्षा की तिथि 29 मई को तय कर दी गई है। यह परीक्षा सैदपुर स्थित डायट पर होगी। इसमें सफल शिक्षक एबीआरसी बनाए जाएंगे।