महराजगंज : मदरसा शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति, बैठक, लखनऊ में आयोजित भूख हड़ताल में शामिल होंगे आधुनिक शिक्षक, बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ
जागरण संवाददाता, महराजगंज: इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने लखनऊ में 10 मई को होने वाले भूख हड़ताल की सफलता के लिए जिला मुख्यालय पर आंदोलन की रणनीति बनाई और अधिक से अधिक सदस्यों को लखनऊ पहुंचने के लिए आह्वान करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश उपाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने कहा कि प्रदेश के करीब 25000 मदरसा शिक्षक आज भूखमरी के कगार पर हैं। 1एक तरफ मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ 24 माह से मदरसा आधुनिक अध्यापक को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को समाज को मुख्य धारा में लाने हेतु मदरसा एसपीक्यूएम योजनांतर्गत आधुनिक अध्यापक का प्रावधान किया गया, लेकिन अध्यापक बेचारे बिना मानदेय के दो वर्ष से पढ़ा रहे हैं। 1सरकार सुधि नहीं ले रही है। जिलाध्यक्ष नुरूल हसन सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को चेताया कि अब आरपार की संघर्षमयी लड़ाई होगी। मानेदय व जांच के नाम पर उत्पीड़न गंभीर मुद्दा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। का संचालन महासचिव सरवर आलम व इबरार अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। 1इस अवसर पर डा. गफूर अली वारसी, सरफुद्दीन, मो. फैज, नागेंद्र गौड़, शिव प्रकाश, महबूब वसीम, समीउद्दीन, रामचंदर, प्रमोद, शाकीर अली, रामनयन, एकबाल, सैयद अली, अजहर, गुलाब नबी, कमालुद्दीन आदि उपस्थित रहे।1बिना मान्यता संचालित चार स्कूलों को नोटिस जारी1 मिठौराबाजार, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के निर्देश के क्रम में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र कुमार पाल ने ब्लाक क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित चार स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने के लिए निर्देशित किया। 1खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र कुमार पाल ने मंगलवार को मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में संचालित चंद्रावती देवी प्राथमिक विद्यालय, झनझनपुर के नेहरू नेशनल एकेडमी, सीपीएस एकेडमी व एमजीएस एकेडमी को जांच के दौरान बिना मान्यता के ही संचालित होते पाने पर नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद करने हेतु निर्देशित किया।1 बीइओ ने कहा कि शासन व प्रशासन के मंशा के अनुरूप बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है, इन्हें पहले भू नोटिस जारी कर मान्यता प्रपत्र विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया था , लेकिन संचालक मान्यता प्रपत्र जमा नहीं कर सकें।1 ऐसे में इन विद्यालयों को बंद करने के साथ ही बच्चों को नजदीक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन दर्ज कराने को कहा गया है।जिला मुख्यालय पर करते मदरसा शिक्षक ’ जागरण’>>मानेदय व जांच के नाम पर उत्पीड़न को लेकर शिक्षक लामबंद 1’24 माह से आधुनिक अध्यापकों को नहीं मिला मानदेयजागरण संवाददाता, महराजगंज: बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी में प्रारंभ हो गई। पहले दिन परीक्षा के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान व छह निजी बीटीसी कालेज के पंजीकृत कुल 343 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि बीटीसी 2015 बैच के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान मंगलवार को सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी में डायट के 48, गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया के 49, ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय के 49, सरस्वती देवी महाविद्यालय टिकुलहिया के 48, सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी के 50, अमृतलाल महाविद्यालय फरेंदा के 49 तथा गंगा इंस्टीट्यूट फरेंदा के पंजीकृत सभी 50 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।1 पर्यवेक्षक हेसामुद्दीन अंसारी व मनीषालाल रहे। प्रथम पाली में शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार व दूसरी पाली में समावेशी शिक्षा की परीक्षा हुई।