लखनऊ : बीएड टीइटी अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शरू हुई
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बीएड टीईटी-2011 पास अभ्यर्थियों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सार्थक वार्ता के बाद प्रदेश भर से बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को आना शुरू हो गया है। शनिवार को सैकड़ों अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं और बचे हुए अभ्यर्थी लगातार आते जा रहे हैं। सोमवार को अभ्यर्थी भारी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।
सीएम के निर्देश पर सोमवार को अभ्यर्थियों की सचिव से वार्ता होनी है। ये अभ्यर्थी 10 रोज से नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। बीएड टीईटी संघर्ष समिति के मान बहादुर सिंह का कहना है अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मंण्डल सोमवार को सचिव से मिलकर अपनी मांगों पर वार्ता करेगा। यदि वार्ता बेनतीजा रही तो मंगलवार को प्रदेश के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की सहमति से अगली रणनीति तय की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थी लखनऊ और दिल्ली में आन्दोलन करने पर विचार करेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि योगी सरकार बेरोजगार बीएड टीईटी अभ्यर्थियों के लिए कुछ न कुछ रास्ता जरूर निकालेगी। बेरोजगार अभियर्थियों का कहना है कि सरकार अपना रूख साफ-साफ स्पष्ट करे ताकि अभ्यर्थी गुमराह न हो।
एक अभ्यर्थी की हालत बिगड़ी
लखनऊ। बीएड-टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों में से हापुड़ के संजय कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके पेट दर्द और चक्कर आने पर वो गश खाकर गिर गए। एम्बुलेंस से संजय को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। अभी भी वो अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन हालत में सुधार है।