महराजगंज : यूपी बोर्ड की तरह जंचेगी बीटीसी प्रशिक्षुओं की उत्तर पुस्तिका
महराजगंज:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी बीटीसी कालेज में अध्ययनरत बीटीसी व डीएलएड की उत्तर पुस्तिकाएं अब यूपी बोर्ड की तरह जांची जाएंगी। अब तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा कराया जाता था मगर शासन ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डायट स्तर पर कराने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था के तहत एक जिले की उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए दूसरे जिले में भेजी जाएंगी।
अब तक बीटीसी प्रशिक्षुओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा कराया जाता था। इस वर्ष शासन ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जिले स्तर पर स्थित डायट द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि डायट, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज व अच्छी ख्याति वाले निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रवक्ता व वरिष्ठ प्रवक्ताओं से बीटीसी 2015 के तृतीय सेमेस्टर एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के प्रथम सेमेस्टर में उल्लेखित पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपादित कराया जाना है। ऐसे में मानकों को पूरा करने वाले प्रवक्ताओं का आनलाइन विवरण कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नई व्यवस्था के तहत एक यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की तरह बीटीसी व डीएलएड के प्रशिक्षुओं की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए दूसरे जिलों में भेजी जाएगी जबकि दूसरे जिले की उत्तर पुस्तिकाएं यहां आएंगी।
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए 317 शिक्षकों ने दी परीक्षा
-----------------------------------------------------------
जिले से भेजी गई है 27 प्रवक्ताओं की सूची- उप प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि बीटीसी तृतीय सेमेस्टर व डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 27 प्रवक्ताओं की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेजी गई है।