प्रदर्शनी लगा डीएलएड अभ्यर्थियों ने दिखाई प्रतिभा
शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के द्वारा बच्चों को सुविधाजनक तरीके से शिक्षा की मुख्य जानकारी दी गई।...
महराजगंज: शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के द्वारा बच्चों को सुविधाजनक तरीके से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। एनआईओएस द्वारा आयोजित डीएलएड कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी बेहतर तरीके से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करें।
यह बातें डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मसऊद अख्तर अंसारी ने बुधवार को संस्थान में अभ्यर्थियों द्वारा बनाए गए टीएलएम को देखते हुए कही। उन्होंने कहा कि टीएलएम के माध्यम से बच्चों को समझाना व उन्हें याद कराना दोनों आसान होता है। नुरूल हसन ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए अभ्यर्थियों को विशेष पहल करनी होगी। प्रवक्ता अखिलेश कुमार ने कहा कि चार्ट पर शिक्षण अधिगम सामग्री बना कर बच्चों को उससे समझाने में मदद मिलेगी।। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि पाठ्य योजना बनाने की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए। ब्रजेश वर्मा ने कहा कि सामूहिक रूप से प्रयास कर शिक्षा क्षेत्र में सार्थक बदलाव किया जा सकता है। इस दौरान कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, जैनेंद्र कुमार शर्मा, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।