एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

कुशीनगर : जांच के बाद तीन शिक्षक निलंबित, एक शिक्षक के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

0 comments

कुशीनगर : जांच के बाद तीन शिक्षक निलंबित, एक शिक्षक के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध, प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

एडिशनल कमिश्नर से मिला विद्यार्थी परिषद
नामांकन बंद होने से निराश लौटे छात्र व अभिभावक

जागरण संवाददाता, कुशीनगर: बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं से प्रवेश को लेकर वाद-विवाद और मारपीट की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रकरण की जांच के बाद विद्यालय के प्रबंध संचालक और जनपद के वित्त व लेखाधिकारी आलोक कुमार राय ने बड़ी की है।1तीन शिक्षकों को निलंबित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अभाविप के जिला संगठन मंत्री आकर्षण मिश्र अपने कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय का नामांकन कराने विद्यालय में गए थे। नामांकन शुल्क को लेकर विद्यालय प्रशासन के साथ विवाद हो गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य सहित कुछ शिक्षकों पर मारपीट करने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रबंध संचालक से जांच की मांग की थी।1प्रबंध संचालक राय ने प्रधानाचार्य चौधरी को कारण बताओ नोटिस में कहा है कि मारपीट की घटना आपके सामने घटित हुई। इससे विद्यालय की छवि धूमिल हुई है। यह प्रशासनिक अक्षमता को भी दर्शाता है। घटना निंदनीय है। राय ने एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं शिक्षक वेदप्रकाश मिश्र, शैलेंद्र सिंह और अखिलेश पाठक को घटना में प्रथम दृष्टया संलिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।1राय ने सहायक अध्यापक सिंह का जांच पूर्ण होने तक विद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। घटना के बाद जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए सात शिक्षकों और पांच कर्मचारियों का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रबंध संचालक ने प्रधानाचार्य को निर्देश किया है कि उपस्थिति पंजिका को प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे तक उनके नंबर पर निश्चित रूप से व्हाट्सअप करें। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ.चौधरी, सूर्य प्रकाश, महेंद्र पांडेय, राजेश राय, वरुण राय आदि उपस्थित रहे।जांच करते प्रबंध संचालक व वित्त लेखाधिकारी आलोक कुमार राय ’ जागरण’>>अनुपस्थित सात शिक्षक व पांच कर्मचारियों का वेतन बाधित1’>>नामांकन शुल्क को लेकर विद्यालय प्रशासन से हुआ था विवादजागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर: बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में एक छात्र के नामांकन को लेकर हुए विवाद के दूसरे दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संगठन मंत्री आकर्षण मिश्र के नेतृत्व में मंडलायुक्त अनिल कुमार की अनुपस्थिति में एडिशनल कमिश्नर संजय सिंह से मुलाकात की।1प्रतिनिधिमंडल ने कथित तौर पर नामांकन में मनमानी का विरोध करनेवाले छात्रों की पीटाई करने के आरोपी शिक्षकों पर की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि परिषद के कार्यकर्ता छात्र अभिषेक पांडेय को एक सप्ताह से नामांकन के लिए दौड़ाया जा रहा था। उससे निर्धारित शुल्क के सापेक्ष दोगुना फीस मांगी जा रही थी। विरोध करने व शुल्क रसीद की मांग करने पर प्रधानाचार्य डॉ.रितेश चौधरी व चार शिक्षकों ने मिल कर छात्र को सड़क पर दौड़कर बेरहमी से पीटा।1राहगीरों ने बीच-बचाव किया तो जान बची। कार्यकर्ताओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल कमिश्नर सिंह ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अंकित द्विवेदी, अभिषेक पांडेय, विकास प्रजापति, विशेष कुमार, रमन मौर्या, अतुल कुशवाहा आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।एडिशनल कमिश्नर को पत्रक सौंपते अभाविप कार्यकर्ता ’ जागरणजागरण संवाददाता, कुशीनगर: बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में प्रवेश बंद हो जाने के कारण शुक्रवार को प्रवेश लेने आए दर्जनों छात्रों और अभिभावकों को निराश लौटना पड़ा। ये छात्र विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और इनका नाम प्रवेश के लिए चयनित भी है। गुरुवार को प्रवेश को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यालय स्टाफ के मध्य बवाल हो गया था।1विद्यालय प्रशासन का कहना है कि संसाधन और मानक के अनुसार प्रवेश पूर्ण हो चुका है। प्रवेश के लिए आज आए नेहा कुशवाहा को कक्षा नौ, विशाल कुशवाहा, अंशु दूबे, धर्मेंद्र कुशवाहा, उमा मद्धेशिया, अंकेश गुप्त आदि को कक्षा 11 में प्रवेश कराना था, जिन्हें विद्यालय गेट पर ही रोक दिया गया। उन्हें बताया गया कि प्रवेश बंद कर दिया गया है। ऐसे में उन्हें निराश लौटना पड़ा। यदि उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो उनका सत्र बेकार हो जाएगा। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी ने कहा है कि उपलब्ध संसाधन और मानक के अनुसार प्रवेश पूर्ण हो चुका है। यदि प्रशासन शिक्षक और अन्य संसाधन उपलब्ध कराएगा, तभी प्रवेश लेना संभव हो सकेगा।प्रवेश लेने के लिए आए छात्र ’ जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।