महराजगंज : शिक्षामित्रों की बैठक में आंदोलन का निर्णय, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिकेशचंद्र पाठक ने जिला मुख्यालय पर शनिवार को शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कही।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अपने भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों द्वारा 21 मई से जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया जाएगा। यह बातें आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिकेशचंद्र पाठक ने जिला मुख्यालय पर शनिवार को शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षामित्रों ने सरकार को लंबा समय दिया मगर सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी किया। जिसके विरोध में शिक्षामित्रों ने एक बार फिर व्यापक आंदोलन छेड़ने का मन बनाया है।
जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों द्वारा 21 मई से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, शिक्षामित्र उसमें पहुंच अपनी ताकत का एहसास कराएं। इस दौरान धीरेंद्र यादव, संतोष यादव, संजय गुप्ता, बालकृष्ण तिवारी, केशव सिंह, विनोद मिश्र, विश्वानंद पटेल, शमशुलजोहा, रेनू श्रीवास्तव, दिनेश ओझा, रमेशधर दूबे, उदयराज यादव, मृत्युंजय मिश्र, देवेश पांडेय, अवधबिहारी पांडेय, रामग्रीश मौर्य, सुरेंद्र यादव, हरीराम, हेमंत मिश्र, अखिलेश, प्रशांत सिंह, मनमोहन सिंह, सरिता यादव, इंद्रासन यादव, बृजगोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।