धरना देकर शिक्षामित्रों ने बुलंद की आवाज
श्रावस्ती : शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक शिक्षक के पद पर बहाल करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिस...
श्रावस्ती : शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक शिक्षक के पद पर बहाल करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में शिक्षामित्रों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की।
संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध ने कहा कि समायोजन निरस्त होने से शिक्षामित्रों का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। विद्यालय में समान मेहनत के बाद भी वेतन मानदेय में असमानता गलत है। जिला मंत्री अनवर हुसैन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को शिक्षामित्रों के भविष्य की चिंता होनी चाहिए। प्रदेश के एक लाख 70 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक शिक्षक पद पर बहाल करने की जरूरत है। सासद व विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने देश के अन्य राज्यों में पैरा शिक्षकों/शिक्षामित्रों को मिल रहे मानदेय का विस्तृत विवरण देते हुए समायोजन बहाल करने की मांग की। धरने को आशीष मिश्र, लवंगी देवी, विजय बहादुर, रामगुलाम आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, मंगलेश्वर प्रसाद यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालजी प्रसाद आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।