ALLAHABAD: खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर प्रीति सिंह ने शनिवार को न्याय पंचायत बगई खुर्द क्षेत्र में बगैर मान्यता प्राप्त के चल रहे चार विद्यालयों के रजिस्टर को सील कर दिया. साथ ही निर्देश दिया कि विद्यालय में पढ़ रहे च्च्चों का तत्काल पास के परिषदीय स्कूलों में कराएं. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ सह समन्वयक फूलपुर प्रभाशंकर त्रिपाठी, संकुल प्रभारी बगई कला अरुण वर्मा भी मौजूद रहे.
बता दें कि कुछ माह पूर्व विभाग द्वारा विकास खंड फूलपुर क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे करीब 70 को नोटिस दी गई थी. कहा गया था कि वे बगैर देर किए विद्यालयों का संचालन बंद कर दें. इस नोटिस का विद्यालय संचालकों पर कोई असर नहीं पड़ा. वह कांटी न्यू विद्यालय का संचालन करते. सत्तर गैर मान्यता के संचालित किये जा रहे विदालयों को एक सप्ताह के अन्दर बंद करने की नोटिसें भेजी गई थीं. खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने बगैर मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों को चेतावनी देते हुए नोटिस दिया है कि तत्काल इन्हें बन्द कर दें अन्यथा विदालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.