गोरखपुर : अब डायट प्रशिक्षुओं की समस्याएं दूर होंगी, पीने के पानी व शौचालय की समस्या से परेशान हैं प्रशिक्षु
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की समस्याएं जल्द ही दूर हो सकेंगी। शुक्रवार को कार्यालय में बुलाकर डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने सभी से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानकर दूर कराने का आश्वासन दिया। सर्वाधिक समस्याएं शौचालय व पीने के पानी को लेकर थीं।1डायट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को 114 साल पुराने भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता है। भवन तो जर्जर है ही, यहां पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं। सुबह नौ बजे से शाम पांच बज तक प्रशिक्षुओं को डायट में रहना होता है। अधिकांश घर से पानी लेकर आते हैं लेकिन बहुत देर तक घर से लाया पानी साथ नहीं देता। इसके बाद कक्षाओं के बीच में खाली समय में प्रशिक्षु पानी के लिए इस कार्यालय से उस कार्यालय का चक्कर लगाते हैं। डायट में वाटर कूलर लगा जरूर है लेकिन काम नहीं करता। डायट प्राचार्य ने जब उनसे समस्याएं पूछीं तो उन्होंने सबसे पहले पानी की समस्या का जिक्र किया, उसके बाद जर्जर शौचालय के बारे में बताया। पुरुष प्रशिक्षुओं ने भी शौचालय बनवाने की मांग की। बार-बार बिजली कटने की शिकायत भी की गई। डायट प्राचार्य ने शौचालय को ठीक कराने, आरओ पानी की व्यवस्था कराने व बिजली के लिए जल्द ही इन्वर्टर लगाने का आश्वासन दिया। डायट प्राचार्य ने इन समस्याओं के तत्काल समाधान का निर्देश अपने मातहतों को दिया।