फर्रुखाबाद : जिला टॉपर, प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर एफआइआर, यूपी और सीबीएसई बोर्ड से एक साथ इंटरमीडिएट परीक्षा देने का मामला
फरुखाबाद : जिला टॉपर छात्र के यूपी और सीबीएसई बोर्ड से एक साथ इंटरमीडिएट परीक्षा देने के मामले में छात्र के साथ ही उसके पिता संबंधित कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मां के खिलाफ डीआइओएस की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की गई है। संबंधित कालेज की मान्यता समाप्त करने के लिए भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को पत्र भेजा गया है। टॉपर छात्र के बारे में दैनिक जागरण में छपे समाचार पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद मामले में अब कार्रवाई अमल में लाई गई। 1जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू की ओर से जहानगंज थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर के अनुसार गजेंद्र सिंह मीरा देवी बालिका इंटर कालेज हर्षनगर बहोरिकपुर की इंटरमीडिएट संस्थागत छात्र ने यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के राजपूताना पब्लिक स्कूल की संस्थागत छात्र के रूप में भी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर एक साथ पेपर दिए। जांच समिति के सदस्य राजकीय इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यो की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार छात्र की मां मीरा देवी ही गजेंद्र सिंह मीरा देवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य हैं। दोनों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त अपने इंटर कालेज से अनियमित रूप से अपनी पुत्री का संस्थागत छात्र के रूप में 11वीं कक्षा का पंजीकरण कराया और वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलवाई। डीआइओएस ने पुलिस को सीबीएसइ बोर्ड के परीक्षा केंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से यूपी बोर्ड में जिला टॉपर छात्र के इंटर परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र, यूपी बोर्ड से 11वीं का रजिस्ट्रेशन और 12वीं की नामावली, गजेंद्र सिंह मीरा देवी इंटर कालेज का मान्यता आदेश अभिलेख भी सौंपा है।