बीएसए समेत चार अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि
देवरिया: आइजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर शिकायतों की संख्या में इजाफा होने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश ¨सह, बीएसए उपेंद्र कुमार समेत चार अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जबकि चार अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की तरफ से यह दूसरी बार प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसको लेकर अफसरों में खलबली मच गई है।
शासन जन शिकायत प्रणाली (आइजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस पर विशेष जोर है। जनपद में कई ऐसे अफसर हैं जो शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे और गलत रिपोर्ट के आधार पर शिकायतों का निस्तारण कर रहे हैं। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा आपत्ति जताई जा रही है और ऐसे मामले पुनर्जीवित हो रहे हैं। जिन चार अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, उसमें बीएसए उपेंद्र कुमार के पास सात डिफाल्टर शिकायतें हैं। नगर पालिका देवरिया के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ¨सह के पास 21 डिफाल्टर, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश ¨सह के पास 28 मामले लंबित है। जबकि अधीक्षण अभियंता विद्युत जेके शर्मा के पास पांच डिफाल्टर शिकायतें लंबित है। जिन चार अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसमें लीडबैंक मैनेजर बीएम मिश्र के पास 16 मामले लंबित है। जबकि चार डिफाल्टर मामले लंबित है। डीडीओ, बीडीओ बैतालपुर श्रीकृष्ण पांडेय के पास छह व तीन डिफाल्टर शिकायतें लंबित हैं। खंड विकास अधिकारी बनकटा रामप्रताप ¨सह के पास सात व तीन डिफाल्टर मामले लंबित हैं। एसडीएम सलेमपुर शशिभूषण के पास नगर पंचायत भटनी का चार्ज है। उनके पास तीन डिफाल्टर शिकायतें लंबित है। जिलाधिकारी ने मामलों का शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया है।