महराजगंज : शिक्षक जीवनपर्यन्त नहींं हो सकता सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह
महराजगंज । विगत सत्र मेंं पनियरा विकास खण्ड के छः सेवानिवृत्त शिक्षकोंं को एक सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया है । प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई ने कार्यक्रम का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र, छड़ी व धार्मिक पुस्तक को भेंट कर सम्मानित किया गया है । मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आर डी प्रसाद थे ।
सत्र 2017-18 मेंं सेवानिवृत्त हुए शिक्षक राम करन प्रसाद, राम सुरत प्रसाद, गुलाब सिंह, वीरबल प्रसाद, तमेश्वर मल्ल व अनिरूध्द यादव को सम्मानित किया गया है । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आर डी प्रसाद ने उपस्थित शिक्षकोंं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक कभी सेवानिवृत्त नहींं हो सकता है उसके लिए विद्यालय हो या घर हमेशा जीवनपर्यत्न शिक्षा देते रहता है ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज जिलामंत्री केशव मणि त्रिपाठी, सिसवां अध्ययक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष टीएन गोपाल, महामंत्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, सदर अध्यक्ष बीएन सिंह, मिठौरा अध्यक्ष अभय दूबे, अखिलेश पाठक, गोपाल पासवान, आदि जिले संघठन के लोग मौजूद थे ।
यह कार्यक्रम ब्लाक अध्यक्ष हरीश शाही व मंत्री राम समुझ मौर्य के नेतृत्व किया गया । इस मौके पर राम सुन्दर गुप्ता, राम चन्दर यादव, बनारसी प्रसाद, के के मौर्य, आलोक सिंह, छेदी प्रसाद वर्मा, राम समुझ जायसवाल सहित बहुत से शिक्षक मौजूद थे ।