इलाहाबाद : स्कूल में बारात रुकवाने, फर्जीवाड़ा पर प्रधानाध्यापक निलंबित
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । स्कूल में बारात रुकवाने और मिड-डे-मील में अधिक छात्रसंख्या दर्ज करवाने पर फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय कनेहटी प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया है। उनपर स्कूल में नामांकन के सापेक्ष छात्रसंख्या बहुत कम मिलने, नये सत्र के लिए प्रवेश में रुचि न लेने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने के भी आरोप हैं।
बीएसए ने शनिवार को फूलपुर के छह स्कूलों का निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की। प्राथमिक विद्यालय पतुलकी में सुबह ताला लटका था। न तो कोई शिक्षक मिला और न ही कोई छात्र था। स्कूल का फर्श टूटा था और रंगाई-पुताई भी नहीं हुई थी। इस पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी स्कूल की सहायक अध्यापिका मोनी जायसवाल, उम्मे येमन, मनोज कुमार विद्यार्थी का वेतन और शिक्षामित्र शारदा देवी व कमलेश कुमार का मानदेय अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतुलकी में अनुदेशक शर्मिला प्रजापति के बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित मिलने पर अगले आदेश तक मानदेय रोका गया।