टीईटी अभ्यर्थी सरकार की उपेक्षा के शिकार
अंबेडकरनगर : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कलेक्ट्रेट के पास जिलाध्यक्ष अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टीईटी बेरोजगार 2011 से दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। इस बीच सरकारों ने कुछ नहीं दिया। सपा हो व भाजपा दोनों ने वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद भी सरकार अनुपालन कराने में अक्षम है। प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खमियाजा टीईटी बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। बीते जुलाई माह में अंतिम आदेश पर विभाग ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। लेकिन सरकार कुछ बोल नहीं रही है। बैठक में अशोक यादव, बजरंगी मौर्य, प्रीति साहू, अवधेश यादव, विनोइ वर्मा, विकल कुमार, विक्रमजीत सोनी, शशांक आदि मौजूद रहे।