गाजीपुर : अंग्रेजी शिक्षकों की काउंसिलिंग स्थगित
जासं, गाजीपुर: अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले स्कूलों में तैनाती के लिए शुक्रवार को महुआबाग स्थित यूआरसी पर चयनित शिक्षकों द्वारा विकल्प पत्र भरा जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई। इससे काउंसिलिंग के लिए आए शिक्षक लौट गए। इन शिक्षकों ने मनपसंद के 5 विद्यालयों का विकल्प भरना था और बीस मई तक उन्हें तैनाती वाले विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण भी कर लेना था। 1 जिले में 102 परिषदीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए चयनित किए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की तैनाती की जानी है। पहले बैच में आधे से अधिक शिक्षक तैनात किए जा चुके हैं। दूसरे बैच में 212 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि शिक्षकों की काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।’>>20 मई तक स्कूलों में ग्रहण करना था कार्यभार1 ’>>आगे काउंसिलिंग की तय होगी कोई नई तिथि22 ने भरा विकल्प पत्र 1अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के पुराने 22 प्रधानाध्यापकों से विकल्प पत्र भरवाया गया। यहां पर अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाध्यापकों की तैनाती होने के बाद उनकी कोई उपयोगिता नहीं कर गई थी। ऐसे में उन्हें दूसरे सामान्य विद्यालयों में तैनाती दी जानी है।