श्रावस्ती : शिक्षामित्रों ने की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग
श्रावस्ती : शिक्षामित्रों ने बीएलओ कार्य करने में असमर्थता जताते हुए ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। शासनादेशों का हवाला देते हुए सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम दीपक मीणा के ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध ने कहा कि शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शिक्षामित्रों से बीएलओ कार्य न कराया जाए। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम में भी इस बात का उल्लेख है कि विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात बनाए रखने के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाए। संगठन के जिला मंत्री अनवर हुसैन ने कहा कि शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए सभी एसडीएम को पहले ही संगठन की ओर से पत्र प्रेषित किया जा चुका है। शासन व न्यायालय के आदेशों के क्रम में शिक्षक/शिक्षामित्रों से बीएलओ कार्य लेना न्याय संगत नहीं होगा। उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने कहा कि जब शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय दिए जाने का प्राविधान नहीं है तो उनसे काम कैसे लिया जा सकता है। इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।