मुरादाबाद : बीएसए के औचक निरीक्षण में स्कूल मिले बंद, गंदगी का अंबार, बीएसए ने लापरवाही बरतने पर शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही निरीक्षण में सामने आ गई। निरीक्षण के समय स्कूल बंद मिले और गंदगी पाई गई। बच्चों की संख्या भी पंजीयन के मुकाबले बहुत कम थी। शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और शिक्षा मित्रों का एक दिन का मानदेय रोका गया है।
बिलारी स्थित प्राइमरी विद्यालय सतारन सुबह 9.45 बजे बंद मिला। बीएसए के पहुंचने के बाद स्कूल एक बच्चे ने खोला। बच्चे के पास ही स्कूल की चाबी थी। इस स्कूल के स्कूल में शिक्षा मित्र योगेंद्र, बागीश व अंजू उपस्थित नहीं पाए गए। चाहरदीवारी भी टूटी मिली। ग्राम प्रधान मानवीर से बीएसए ने वार्ता की और ग्राम वासियों के साथ बैठक करके स्कूलों को सुधारने के लिए खुली बैठक का सुझाव दिया है। लापरवाही बरतने पर तीन दिन के भीतर न्याय पंचायत समन्वयक अनिल कुमार व आतेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के पास स्थित उच्च प्राइमरी स्कूल में सुबह 8.20 बजे निरीक्षण किया गया। इस दौरान 78 में 26 बच्चे ही उपस्थित पाए गये।
उच्च प्राइमरी स्कूल भीकनपुर बिलारी का निरीक्षण करने पर यहां 73 बच्चों के सापेक्ष मात्र 18 बच्चे मिले। स्कूल भी जर्जर त में मिला। एक कमरा इस्तेमाल में नहीं लाए जाने से उसमें गंदगी मिली। 1लापरवाही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। सुजानपुर के उच्च प्राइमरी स्कूल में एक भी शिक्षक है जबकि इस स्कूल में 36 बच्चे पंजीकृत हैं। इस शिक्षकविहीन स्कूल में मुहम्मद हयातपुर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को सम्बद्ध किया गया है। उच्च प्राइमरी स्कूल हयातपुर में 125 बच्चों के सापेक्ष 64 बच्चे उपस्थित मिले। प्राइमरी स्कूल बहोरनपुर नरौली में मिडडे मील मीनू के अनुसार दूध वितरण नहीं पाया गया। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि लापरवाही बरतने पर संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। सख्ती के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं दिखा।
बेसिक स्कूलों के बच्चों की यूनिफार्म को मिला बजट
मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म देने के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी है। प्रत्येक बच्चे को 400 रुपये में दो जोड़ी यूनिफार्म मिलेगी। जिले में एक लाख 51 हजार 522 बच्चों को यूनिफार्म वितरण के लिए पहली किस्त जारी कर दी है। 308.444 लाख रुपये यूनिफार्म के लिए मिलेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय से यह धनराशि बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूल प्रबंध समिति के खातों में भेजी जाएगी। बच्चों की नापजोख लेकर क्षेत्र के दर्जी से सिलवाने के निर्देश दिए गए हैं। यूनिफार्म सभी वर्ग की बालिकाओं ओर एससी-एसटी व बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के बालकों को भी मिलेगी। यूनिफार्म वितरण करने के बाद 15 जुलाई तक इस धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र देना होगा।’