सेहत के साथ बात भी बिगड़ी, अब बंद होंगे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । बेसिक शिक्षकों की भूख हड़ताल रविवार को भी जारी रही। इसे खत्म कराने की कोशिश बेनतीजा रही। हड़ताल पर बैठे कई शिक्षकों की हालत और खराब हो गई है। शिक्षकों ने अब जिले भर के स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार धरना स्थल पर पहुंचे थे। तय हुआ था कि रविवार को डीएम और बीएसए को बुलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई जाएगी। रविवार को दिनभर शिक्षक केंद्रीय मंत्री, डीएम और बीएसए के आने का इंतजार करते रहे। कई बार एसीएम ने फोन करके जल्द ही सभी के पहुंचने का आश्वासन भी दिया। मगर देर शाम तक कोई भी हड़ताल समाप्त कराने नहीं पहुंचा। इससे शिक्षकों का आक्रोश और बढ़ गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गंगवार ने कहा कि बीएसए हठधर्मिता अपना रही हैं। प्रभारी बीएसए होने के बाद भी वह सभी कार्य कर रही हैं। मगर शिक्षकों की मांगों को लेकर बहानेबाजी हो रही है। अभी तक बीएसए ने धरना स्थगित करने के संबंध में जो भी आश्वासन दिए हैं, वह महज छलावा हैं। किसी भी समस्या का हल होता नहीं दिख रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने भी हड़ताल को समर्थन दे दिया है। उन्होंने कहा कि अनियमितताओं के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ भी भूख हड़ताल पर बैठेगा। अब जिले भर के स्कूल बंद कर हड़ताल को और धार दी जाएगी। उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे अपने स्कूलों में तालाबंदी कर धरना स्थल पर पहुंचे। भ्रष्टाचार निवारण समिति के पदाधिकारी भी सोमवार से भूख हड़ताल करेंगे। ...जिला अस्पताल की गंदगी से शिक्षक परेशानरविवार को हड़ताली शिक्षक रूपकिशोर गंगवार, मधु अवस्थी ,अरविंद गंगवार, केसी पटेल, ब्रह्म देव आर्य आदि का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया। जिला अस्पताल से आई टीम ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। अरविंद गंगवार को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां काफी गंदगी होने के कारण अरविंद वापस धरना स्थल पर लौट आए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को सीएमओ से मुलाकात की जाएगी। उनसे अपील करेंगे कि बीएसए दफ्तर के आसपास किसी अस्पताल में शिक्षकों को भर्ती कराने की व्यवस्था की जाए।...बीएसए पर धमकाने का आरोपभूख हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि बीएसए मामले को सुलझाने की जगह हम लोगों को धमकाने में लगी हुई हैं। उन्होंने पहले से ही यह ऐलान कर दिया है कि वो सोमवार से मेडिकल पर चली जाएंगी। उसके बाद स्थाई बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ही इस मामले को देखेंगी।तूफान में उड़ गया तंबूदेर शाम बीएसए ने एक बार फिर कुछ लोगों को मध्यस्थता के लिए भेजा। उसी समय तेज आंधी-तूफान और बारिश आ गई। इसमें धरना स्थल पर लगा तंबू भी उड़ गया। शिक्षकों ने इधर-उधर भाग कर खुद को बचाया। रात भर परेशानी के बीच हड़ताल जारी रखी गई। धरना स्थल पर पानी भर जाने से परेशानी और बढ़ गई।