भदोही : आठ हेडमास्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि, परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी रूक नहीं रही
जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की मनमानी रूक नहीं रही है। शुक्रवार को औचक पर निकले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को चार विद्यालय जहां बंद मिले तो बच्चों के उपस्थिति की स्थिति बेहद दयनीय रही। इस दौरान आठ प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई तो एक को निलंबित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों के वेतन रोकने व काटने की कार्रवाई की गई।1सुबह साढ़े सात बजे के बाद निकले बीएसए को प्राथमिक विद्यालय कंसापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंसापुर व प्राथमिक विद्यालय पसियान खुर्द बंद मिले। तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई तो सभी शिक्षकों के बेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनवइया भी बंद मिला। हालांकि सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव उपस्थित थे लेकिन उनके पास चाभी नहीं थी। यहां भी प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई तो अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई। प्राथमिक विद्यालय कंसापुर द्वितीय में प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय बैराखास में 218 के सापेक्ष 23 बच्चे उपस्थित मिले। सहायक अध्यापक दिनेश गुप्त अनुपस्थित रहे। प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि तो सहायक अध्यापकों के वेतन रोकने व काटने की कार्रवाई की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैराखास में 148 के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि तो शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। अनुपस्थित रमेश वर्मा का एक दिन का वेतन अदेय किया गया। प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में 99 में से मात्र चार बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक अफरोज जहां को प्रतिकूल प्रविष्टि तो सहायक अध्यापक निहाल अहमद का वेतन अदेय किया गया। प्राथमिक विद्यालय उधवांमाफी में एमडीएम रजिस्टर में बच्चों की संख्या बढ़ाकर दर्ज करने के आरोप में प्रधानाध्यापक इंद्रप्रकाश को निलंबित करने संग उन्हें संकुल प्रभारी के पद से भी मुक्त कर दिया गया। कृष्णदत्त पांडेय को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया। 1प्राथमिक विद्यालय असनांव को मिली प्रशंसा-प्राथमिक विद्यालय असनांव में बच्चों की उपस्थित से लेकर अन्य व्यवस्था को देख जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव शिक्षकों की प्रशंसा किए बगैर नहीं रह सके। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षक उपस्थित रहे। बताया कि सभी शिक्षकों की सराहना की गई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय पूरेमुड़िया में भी व्यवस्था सामान्य पाई गई।’>>एक दर्जन विद्यालयों में धमके बीएसए, कई शिक्षकों का रोका गया वेतन, हुई कार्रवाई1 ’>>नहीं सुधर रही उपस्थिति, संख्या बढ़ाने पर>> एक प्रधानाध्यापक निलंबित