सीतापुर : स्कूल जाया करो, कॉपी-किताब, खाना सब मिलेगा..मुख्यमंत्री ने दी सीख
गो¨वद मिश्र’सीतापुर । आदमखोर कुत्तों के आतंक से सहमे खैराबाद व मछरेहटा के पीड़ितों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाओं और अपनेपन का मरहम लगाया तो टीस पिघलती दिखी। मुख्यमंत्री सीतापुर इन्हीं पीड़ितों का हालचाल लेने आये थे। यहां 12 बच्चे आदमखोर कुत्तों का शिकार बन चुके हैं, कई घायल भी हैं।1दोपहर करीब 12:58 बज रहे थे। सूरज पूरे शबाब पर था। जिला अस्पताल की नई बिलिं्डग में बनी मीडिया गैलरी में सभी सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ गाड़ियां आकर ठहरती हैं। कुछ ही पल में सीएम की झलक मिलती है। गाड़ी से उतरकर वे सीधे न्यू बिलिं्डग में सीढ़ियां चढ़कर स्पेशल वार्ड में दाखिल होते हैं। फेस मास्क बांधते हुए घायल अभिषेक (सात) की तरफ बढ़ते हैं। मुख्यमंत्री को देखकर अभिषेक के बाबा शिवनरायन हाथ जोड़कर लड़खड़ाती जुबान से कहते हैं परनाम..। सीएम पूछते हैं, कैसे हो गया था ये..। शिवनरायन बताते हैं, खेत में काम कर रहे थे और अभिषेक खेल रहा था। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया.. उन्हें रोककर मुख्यमंत्री फिर पूछते हैं.. कुत्ते ही थे? आपने देखा है? जवाब आता है- हां। मुख्यमंत्री बच्चे को पुचकारते हुए कहते हैं, ‘का नाम है रे..’। अभिषेक कुछ बोल नहीं पाता। वह घाव देखकर सीएमएस एके अग्रवाल से ट्रीटमेंट की जानकारी लेते हैं।1अब डीएम शीतल वर्मा सीएम को वार्ड में भर्ती दूसरे बच्चे अमन (नौ) के बारे में बताती हैं। मुख्यमंत्री वहां जाकर पहले मां और फिर बच्चे से बात करते हैं। अमन बताता है कि सात कुत्ते थे। इसके इलाज के बारे में पूछकर मुख्यमंत्री बढ़ने लगते हैं तो उन्हें मां सुमन की गोद में अमन का छोटा भाई नजर आ जाता है। वह उसका गाल पकड़कर दुलारते हुए नाम पूछते हैं। मां जवाब देती है- आदर्श। मुख्यमंत्री पूछते हैं कि यह स्कूल जाता है तो मां चुप हो जाती है। उम्र पूछते हैं तो मां चार साल बताती है। इसके बाद सीएम उसे अगले साल स्कूल भेजने की सलाह देते हैं। बनियान पहनकर मां की गोद में बैठे आदर्श को योगी बताते हैं कि स्कूल जाना.. वहां कॉपी-किताब-खाना सब मिलेगा..। 1सीतापुर जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में शुक्रवार को बच्चे से संवाद करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ’ जागरण’>>सीतापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिला अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों को पुचकारा1’>>गुरपलिया में आदमखोर कुत्तों के हमले में मृतकों के परिवारीजन को दिया सुरक्षा का भरोसालगाया राहत का मरहम।1’कुत्ताें के आतंक से प्रभावित 22 गांव होंगे खुले में शौच मुक्त’मृतकों के परिवारीजन को दो लाख और घायलों को 25 हजार की मदद’प्रभावित गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया जाएगा