यूनिफार्म क्रय करने में नियमों का हो पालन
हसनपुर : विकास खंड गंगेश्वरी के बीआरसी केंद्र चंदनपुर में शिक्षकों की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमारी ने कहा कि बच्चों के लिए निश्शुल्क दी जानी वाली ड्रेस की खरीद नियम के मुताबिक की जाए। कपड़ा व सिलाई गुणवक्ता पूर्वक उच्च कोटि की होनी चाहिए। कहा कि बीस हजार या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त करें। एक लाख या उससे अधिक अनुमानित व्यय पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से यूनिफार्म खरीदी जाएगी। चेतावनी दी कि यूनिफार्म वितरण में अनियमितता पाए जाने, सैंपल न मिलने तथा नकद भुगतान करने की शिकायत पर प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्रबंध समिति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर भुगतान की धनराशि की रिकवरी की जाएगी। यूनिफार्म का वितरण 10 जुलाई से पूर्व हर हाल में किया जाना है। यहां ब्लाक अध्यक्ष रामवीर ¨सह, वैभव गुप्ता, जयवीर ¨सह, महेश ¨सह, भुवनेश वर्मा, विशाल शर्मा, प्रमोद कुमार, वसीम अहमद, डॉ विनोद कुमार, नीरज कुमार, सुभाष ¨सह, कौसर अली, सरताज अली, मनवीर ¨सह, देवराज ¨सह आदि मौजूद रहे।