CBSE 10th Result 2018: इंतजार खत्म, कल शाम 4 बजे होगा नतीजों का एलान
Publish Date:Mon, 28 May 2018 03:08 PM (IST)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 29 या 30 मई को 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।...
नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार है, लेकिन अब यह इंतजार अगले कुछ घंटों में खत्म होने जा रहा है। अब सीबीएसई 29 मई को शाम चार बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा।
मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के दौरान 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। इस कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने परिणाम की तारीख व समय का भी एलान कर दिया। इस बाबत अनिल स्वरूप ने खुद सोमवार दोपहर ट्वीट कर बाकायदा तारीखों का एलान किया है। ट्वीट के मुताबिक, 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी किए जाएंगे।