रसोइयों के मानदेय को मिले 1.07 करोड़
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मध्याह्न भोजन योजना में खाना पकाने वाली रसोइयों के मानदेय को एक क...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मध्याह्न भोजन योजना में खाना पकाने वाली रसोइयों के मानदेय को एक करोड़ सात लाख 44 हजार रुपये ग्रांट आ गई है। हालांकि इसमें जनवरी व फरवरी का ही भुगतान हो पाएगा। जबकि मार्च व अप्रैल का मानदेय बकाया रह जाएगा। अनुसूचित जाति की रसोइयों के लिए पहले ही 56 लाख रुपये की ग्रांट आ चुकी है। अब सामान्य वर्ग की 4119 रसोइयों के मानदेय को एक करोड़ सात लाख 44 हजार रुपये आए हैं। ग्रांट प्राप्त होते ही भुगतान प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को पत्रावली तैयार की जाने लगीं। वहीं पूर्व में मिल चुकी मार्च, अप्रैल व मई की फल वितरण की धनराशि एमडीएम खातों में स्थानांतरण की कार्रवाई चल रही है। प्रति छात्र चार रुपये के हिसाब से फल का पैसा दिया जाएगा। मध्याह्न भोजन के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि रसोइयों को दो माह का भुगतान कर दिया जाएगा। मार्च व अप्रैल की ग्रांट के लिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को पत्र भेजा जाएगा।
परिवर्तन लागत नहीं आयी
सब्जी, मसाला, ईंधन व बुधवार को दूध वितरण के लिए प्राथमिक स्तर पर प्रति छात्र 4.13 रुपये व उच्च प्राथमिक में 6.18 रुपये परिवर्तन लागत विद्यालयों को दी जाती है। ग्रांट के अभाव में कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की परिवर्तन लागत अप्रैल व मई की विद्यालयों में नहीं पहुंची।