गैर जनपदों से आए 110 शिक्षकों ने अमरोहा में किया ज्वाइन, 64 रिलीव हुए
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति के चलते जिले से 64 शिक्षकों को अपने गृह जनपदों तैनाती मिली है। शिक्षक यहां से रिलीव हो चुके हैं। जबकि गैर जनपदों से आए110 शिक्षकों ने जिले पर ज्वाइन किया है। जल्द ही शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। अभी कई और शिक्षक जिले से रिलीव होंेगे। कई और शिक्षक गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर जिले पर तैनाती के लिए आएंगे। दूसरी ओर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के चलते बेसिक स्कूलों में एक बार फिर शिक्षकों की कमी हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में तीन साल से अधिक समय से एक ही जनपद में कार्यरत शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति का लाभ मिला है। शिक्षकों ने गृह जनपदों में तैनाती पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। शीधे शासन स्तर से शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हुआ है। जिले के बेसिक स्कूलों में कार्यरत110 शिक्षकों को अपने गृह जनपदों में तैनाती मिली है। यहां से शिक्षक रिलीव हो चुके हैं। 110 शिक्षक रिलीव होने के बाद जिले को 64 शिक्षक मिले हैं। जो गैर जनपदों से आए हैं। शिक्षकों ने जिले पर ज्वाइन किया है। अभी कई और शिक्षक जिले से स्थानांतरित होकर गृह जनपदों में आएंगे। तो कुछ शिक्षक गैर जनपदों से जिले में तैनाती के लिए अमरोहा आएंगे।
गैर जनपदों से आने वाले शिक्षकों को अभी विद्यालय आवंटित नहीं किए गए हैं। एक जुलाई के बाद ही बाहर से आने वाले शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। दूसरी और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के चलते बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो जाएगी। पहले से विभाग शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में110 शिक्षकों के रिलीव ओने से और शिक्षकों की कमी पड़ जाएगी। बेसिक शिक्षा पटरी से उतर सकती है।
कोट::::
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सीधे शासन स्तर से हुए हैं। इसमें जिला स्तर का कोई रोल नहीं है। 110 शिक्षक रिलीव हो चुके हैं। 64 शिक्षक जिले को मिले हैं। अभी कई और शिक्षक मिलने की उम्मीद है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। जो पद रिक्त हैं, उन पर शिक्षकों के तैनाती के संबंध में शासन को अवगत कराया जा रहा है।