महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा महराजगंज के 12 ब्लाक के अध्यक्ष/मंत्री का शपथ ग्रहण कराकर सम्पन्न करायी गई, साथ ही बतौर मांडलिक मंत्री श्रीधर मिश्र और प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भक्तराज राम त्रिपाठी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय से जारी पत्र के माध्यम से जिसमें महराजगंज के UPPSS के जिला अध्यक्ष पद पर श्री केशवमणि त्रिपाठी और जिला मंत्री के पद पर श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा जी को घोषित किया ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महराजगंज का शपथ ग्रहण समारोह UPPSS के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी के निर्देशन में आज दिनांक 13/06/2018 को बीआरसी फरेन्दा में सम्पन्न हुआ। पिछले दिनों 12 ब्लाक में चुने गए ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भक्तराज राम त्रिपाठी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
साथ ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी ने मांडलिक मंत्री श्री श्रीधर मिश्र व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भक्तराज राम त्रिपाठी को सम्बोधित पत्र दिया था जिसमें ब्लाकों के सर्वसम्मत के आधार पर जनपद महराजगंज से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष के पद पर श्री केशवमणि त्रिपाठी और जिला मंत्री के पद पर श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र को निर्वाचित घोषित किया गया ।
संगठन ने पिछले दिनों सभी 12 ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव कराया था, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री चुने गए थे, जिन्हें शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि श्री भक्तराज राम त्रिपाठी, मांडलिक मंत्री श्री श्रीधर मिश्र रहे । मुख्य अतिथि महोदय ने साथ ही शिक्षकों से बेसिक शिक्षा की सूरत बदलने के लिए और मेहनत के साथ काम करने को कहा । आश्वासन दिया कि भविष्य में भी शिक्षकों से संबंधित जिन भी समस्याओं का निस्तारण उनके स्तर से होगा, उसमें देरी नहीं होगी।
यहां यह भी बताते चलें की अध्यक्षीय सम्बोधन में मांडलिक मंत्री महोदय ने बेसिक के शिक्षकों की पुरानी पेंशन की मांग, एनपीएस कटौती, शिक्षकों की पदोन्नति, चयनवेतनमान और बल दिया और सम्बोधन में यह भी कहा कि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष और जिलामंत्री से अगस्त में उपरोक्त विषयों पर प्रगति सूचना भी लेंगे ।
कार्यक्रम में श्री अनिरूद्ध तिवारी , श्री जनार्दन पाण्डे, श्री वाचस्पति पाठक जी, श्री चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, राघवेंद्र पान्डेय, मनौवर अली, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, प्रद्युम्न सिंह, आनन्दपाल गौतम, अभय दूबे, गोपाल पासवान, हरीश शाही, वीरेंद्र सिंह, बीएन सिंह, अखिलेश पाठक, लालबिहारी, अरविन्द गुप्ता, राजू सिंह, देवेन्द्र मिश्रा, नन्दलाल यादव,अलाउद्दीन जी, अनूप जी, दयान्नद त्रिपाठी, चन्द्रभान प्रसाद, सुशील शाही, राकेश जी सहित तमाम शिक्षक साथी मौजूद रहे ।