वाराणसी : 14062 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द: डा. दिनेश शर्मा
जागरण संवाददाता, वाराणसी : उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार नकल विहीन परीक्षा, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार भी मुहैया कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। एक साल के भीतर 14562 शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पद विज्ञापित किए जा चुके हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 14062 और रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी है। अगस्त तक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाएगी। वह मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय (पलहीपट्टी) में विज्ञान/गणित संकाय की आधारशिला रखते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में सूबे में महज 48 राजकीय विद्यालय खोले गए जबकि एक साल के भीतर हमारी सरकार ने 185 नए राजकीय विद्यालय खोले हैं। इसी प्रकार वर्ष 2012-17 के बीच सूबे में शिक्षकों व कर्मचारियों के 1184 पद सृजित किए गए। वहीं एक साल के भीतर शिक्षकों व कर्मचारियों के 5676 पद सृजित किए जा चुके हैं। कहा कि सूबे में 148 पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इनमें 37 विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में शामिल हैं। सभी मॉडल विद्यालयों में वचरुअल व स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं।1अब विज्ञान व गणित की पढ़ाई : मंडल में 17 राजकीय इंटर कालेजों में अब गणित व विज्ञान की पढ़ाई हो सकेगी। इन विद्यालयों में गणित व विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस दिनों के भीतर स्वीकृति प्रदान की है।1राजकीय विद्यालयों में विदेशी भाषा की पढ़ाई : वाराणसी सहित दस राजकीय विद्यालयों में अब चार विदेशी भाषा की भी पढ़ाई होगी। फ्रेंच, जर्मन, जर्मनी, रशियन पढ़ाने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 1इस दौरान डिप्टी सीएम ने सैयदराजा व चिरईगांव में राजकीय इंटर कालेज खोलने की मंच से घोषणा की।जागरण संवाददाता, वाराणसी : उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार नकल विहीन परीक्षा, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार भी मुहैया कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। एक साल के भीतर 14562 शिक्षकों व कर्मचारियों के रिक्त पद विज्ञापित किए जा चुके हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 14062 और रिक्त पदों को जल्द भरने की तैयारी है। अगस्त तक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर कर ली जाएगी। वह मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय (पलहीपट्टी) में विज्ञान/गणित संकाय की आधारशिला रखते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में सूबे में महज 48 राजकीय विद्यालय खोले गए जबकि एक साल के भीतर हमारी सरकार ने 185 नए राजकीय विद्यालय खोले हैं। इसी प्रकार वर्ष 2012-17 के बीच सूबे में शिक्षकों व कर्मचारियों के 1184 पद सृजित किए गए। वहीं एक साल के भीतर शिक्षकों व कर्मचारियों के 5676 पद सृजित किए जा चुके हैं। कहा कि सूबे में 148 पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इनमें 37 विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में शामिल हैं। सभी मॉडल विद्यालयों में वचरुअल व स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं।1अब विज्ञान व गणित की पढ़ाई : मंडल में 17 राजकीय इंटर कालेजों में अब गणित व विज्ञान की पढ़ाई हो सकेगी। इन विद्यालयों में गणित व विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस दिनों के भीतर स्वीकृति प्रदान की है।1राजकीय विद्यालयों में विदेशी भाषा की पढ़ाई : वाराणसी सहित दस राजकीय विद्यालयों में अब चार विदेशी भाषा की भी पढ़ाई होगी। फ्रेंच, जर्मन, जर्मनी, रशियन पढ़ाने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 1इस दौरान डिप्टी सीएम ने सैयदराजा व चिरईगांव में राजकीय इंटर कालेज खोलने की मंच से घोषणा की।