इलाहाबाद : लापरवाही पर 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा लापरवाही पर हुई समाप्त
इलाहाबाद : बाल विकास एवं पोषाहार की समीक्षा बैठक में लापरवाही पर 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई। इसके अलावा 20 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस दी गई। संगम सभागार में राज्य पोषण मिशन की इस बैठक में लापरवाही पर डीएम सुहास एलवाई ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को चेतावनी भी दी। कहा कि शिकायतें आने पर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 1डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी योजनाएं संचालित हैं, उनका लाभ पात्रों तक पहुंचना चाहिए। डीपीओ ने बताया कि 124 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में कटौती करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी 37 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं को समाप्त किए जाने के साथ ही 474 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। डीएम ने निर्देश दिया गया कि नए आए पोषाहार का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उसे पात्रों को दिया जाए। कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार का दुरुपयोग करते हुए पाई जाए तो उसकी सेवा समाप्त कराने के साथ ही एफआइआर दर्ज कराई जाए। जो सीडीपीओ इस कार्य को ठीक ढंग से न करें उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कराई जाए। डीएम ने स्वच्छता अभियान के तहत डीपीओ मनोज राव से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेक्रेटरी से मिले और गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करें। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिया कि जो कर्मचारी तीन साल से एक ही जगह पर जमे हुए हैं, उनकी सूची बनाकर उनसे तीन विकल्प लेकर उनका स्थानांतरण किया जाए।