पांचवे दिन कार्यमुक्त हुए 150 शिक्षक
अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया पांचवे दिन रविवार को भी जारी रही। पांचवे दिन कुल लगभग 150 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। रविवार तक जिले के कुल लगभग 400 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से 891 शिक्षकों ने आवेदन किया था।...
महराजगंज: अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया पांचवे दिन रविवार को भी जारी रही। पांचवे दिन कुल लगभग 150 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। रविवार तक जिले के कुल लगभग 400 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से 891 शिक्षकों ने आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने चार दिनों में जिले के 240 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया था, पांचवे दिन रविवार को कार्यमुक्ति प्रमाणपत्र देने का अंतिम तिथि होने की वजह से बेसिक कार्यालय पर 150 शिक्षक उमड़े। भीड़ देख छुट्टी के दिन भी कई र्किमयों को बुलाया गया था। दोपहर बाद प्रमाणपत्र वितरण शुरू हुआ। प्रमाणपत्र पाने के बाद शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।प्रमाणपत्र वितरित करने में सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजय खन्ना, दिनेश्वर, हारिश समेत बड़ी संख्या में र्किमयों को लगाया गया था। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि रविवार तक जिले के लगभग 400 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है।स्थानांतरण मानक में आने वाले शेष शिक्षकों को शनिवार को कार्यमुक्त किया जाएगा।