इलाहाबाद : पीसीएस 2018 परीक्षा के आवेदन में होगी ‘एडिट ऑप्शन’ की सुविधा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस परीक्षा 2018, को यूपीएससी के पैटर्न पर कराने की तैयारी के क्रम में उप्र लोक सेवा आयोग इस बार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करेगा। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों के लिए ‘एडिट ऑप्शन’ की सुविधा दी जाएगी जिससे आवेदन में कोई त्रुटि हो जाने पर आवेदक दूसरा फार्म भरने की बजाए अपने पहले भरे गए फार्म में ही सुधार कर सकते हैं। इससे आवेदन अंतिम रूप से होने के बाद आयोग के पास वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या होगी और उसी हिसाब से परीक्षा के इंतजाम हो सकेंगे।1परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई त्रुटि हो जाने और फार्म सबमिट यानी लॉक कर दिए जाने के बाद गलती का पता लगने पर अभ्यर्थियों को दूसरा फार्म भरना पड़ता है। इससे करीब 50 हजार से एक लाख तक आवेदनों की संख्या अधिक हो जाती है फिर आयोग को उसी हिसाब से परीक्षा केंद्र, परीक्षा कक्ष, कक्ष निरीक्षक और प्रश्न पत्र बनवाने की व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति से इस बार बचने के लिए आयोग ने नया तरीका ईजाद किया है। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन में आयोग ‘एडिट ऑप्शन’ यानी फार्म में त्रुटि सुधार के लिए विकल्प देगा।1आयोग के सचिव जगदीश ने बताया है कि इस नई व्यवस्था से दो प्रकार की बचत होगी। एक तो अभ्यर्थियों को नए सिरे से दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा और वहीं आयोग के पास वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या भी होगी। क्योंकि अधिकांश फार्म दुबारा भरे जाने पर संख्या अधिक लगती है, उसी के अनुसार परीक्षा केंद्र, सीट आवंटन, कक्ष निरीक्षक और प्रश्न पत्रों की व्यवस्था करनी पड़ती है। वास्तविक अभ्यर्थियों की संख्या पता लगने पर आयोग के लिए सहूलियत होगी।