गोरखपुर : बीएसए ने कराया 21 बच्चों का दाखिला, आरपीएफ ने बालिकाओं को किया परिजनों के हवाले
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को परिषदीय शिक्षक मोहद्दीपुर बिजली विभाग के सामने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के पास पहुंचे। यहां बच्चों व उनके अभिभावकों से बात की गई। बातचीत में पता चला कि 21 बच्चे या तो स्कूल छोड़ चुके हैं या फिर उनका दाखिला नहीं हुआ है। अभिभावकों से बात करने के बाद बीएसए ने उनका दाखिला प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर में कराया। 1‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’ नाम से चल रहे इस अभियान को स्वच्छता से जोड़ते हुए बच्चों को हाथ धोने की सीख दी गई। बच्चों में साबुन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आशुतोष सिंह, प्रदीप कुमार, श्वेता सिंह, मंजुषा सिंह, सुषमा त्रिपाठी, संगीता भाष्कर, विकास राय, पंकज गुप्ता, दिलीप सिंह, शशिकला, किरण, प्रतिमा मिश्र, रेखा, गिरजेश, दिनेश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।मोहद्दीपुर में बच्चों का नामांकन कराने पहुंचे बीएसए ’