महराजगंज : जनपद से 25 और शिक्षकों को किया गया कार्यमुक्त, अब तक 210 शिक्षक कार्यमुक्त, अभी कई और हैं कतार में
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 25 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया। तीन दिनों में जिले से कुल 160 शिक्षक कार्यमुक्त किए जा चुके हैं। अभी भी 100 से अधिक शिक्षक कार्यमुक्त होने के कतार में हैं। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से 891 शिक्षकों ने आवेदन किया था।
शासन द्वारा विभाग को जो सूची भेजी गई थी उसके मुताबिक कार्यमुक्ति का कार्य जारी है।दो दिन में विभाग ने 135 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया था, उम्मीद थी कि तीसरे दिन भीड़ कुछ कम होगी, मगर हुआ ठीक इसके उलट। तीसरे दिन जिले में बड़ी संख्या में शिक्षक उमड़े। तीसरे दिन भी 25 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया।
तीसरे दिन भीड़ को देख काउंटर व कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई। अभी भी लगभग 100 शिक्षक फाइल लगाकर कार्यमुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। जिन शिक्षकों को कार्यमुक्त होने का प्रपत्र मिल गया है उनके चेहरे पर राहत के भाव दिख रहे हैं तथा जिन्हें नहीं मिला है वह इस प्रयास में हैं कि जल्द से जल्द उनको प्रपत्र मिल जाए। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि शुक्रवार तक जिले के 160 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। स्थानांतरण मानक में आने वाले शेष शिक्षकों को शनिवार को कार्यमुक्त किया जाएगा।
स्थानांतरण प्रपत्र प्राप्त करने के लिए परिजनो संग लगे शिक्षक
लंबे समय बाद मिले अंतर जनपदीय स्थानांतरण का लाभ गैर जनपद के शिक्षक उठाना चाहते हैं, कारण कि शासन ने जो नीति बनाई है, उसका लाभ मिल जाए।
भविष्य में स्थानांतरण कब होगा यह कोई नहीं जानता। परिवार से दूर रहकर नौकरी करने वाले शिक्षकों को अब मौका मिला है जिससे वह किसी तरह अपने जनपद या आसपास के जिलों में जाने के लिए प्रयत्नशील हैं।
बहुत से शिक्षक तो परिजनों व बच्चों के संग आए हैं, वाहन में कपड़ा व खाने-पीने की सामग्री रख वह इस प्रयास में हैं कि जल्द उन्हें प्रपत्र मिले तथा वह अपने जिले के लिए रवाना हों।बीएसए कार्यालय में उमड़ी शिक्षकों की भीड़ ’ जागरण’>>तीसरे दिन भी बड़ी मात्र में बीएसए कार्यालय पर जमें रहे शिक्षक 1’>>शिक्षकों की सुविधा के दृष्टिगत बढ़ाए गए काउंटर