महराजगंज : परिषदीय के 266564 विद्यार्थियों में बंटेगी निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 12 ब्लाकों में पंजीकृत कुल 266564 छात्र-छात्राआ...
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 12 ब्लाकों में पंजीकृत कुल 266564 छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की दिशा में व्यवस्था प्रारंभ कर दी है। विभाग ने आवश्यकतानुसार क्रय आदेश जारी करते हुए समय से किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। मंशा है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को किताब मुहैया करा दी जाए।
पहली जुलाई से जिले के 2127 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी। पढ़ाई प्रारंभ होने के दौरान स्कूलों में नामांकित बच्चों को पाठ्य पुस्तक की आवश्यकता होगी। इसे ²ष्टिगत रखते हुए विभाग ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। शासन से मिले निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने पंजीकृत 266564 छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए जून के पहले सप्ताह में ही क्रय आदेश भी निर्गत कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही पाठ्य पुस्तकें जिले में आ जाएंगी। पाठ्य पुस्तकों के समय से आने से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में भी काफी सहुलियत मिलेगी।
----------------
कक्षा वार इतने पुस्तकों की है मांग
बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक के 36317, कक्षा दो के 39469, कक्षा तीन के 39625, कक्षा चार के 38255 तथा कक्षा पांच के 32894 विद्यार्थियों को निश्शुल्क किताबें देने की व्यवस्था बनाई है। इसी प्रकार कक्षा छह के 27595, कक्षा सात के 26682 तथा कक्षा आठ के 25727 छात्र-छात्राओं में पुस्तकों के बांटे जाने की व्यवस्था बनाई है।
---------
समय से किताब उपलब्ध कराने पर है जोर-बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले पाठ्य पुस्तकों के लिए क्रय आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपूर्ति होने व समिति से मिलान कराने के उपरांत स्कूलों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी।