लखनऊ: देश में इस साल अंतिम ग्रहण 27 जुलाई को दिखेगा, देश में नहीं दिखेंगे 13 जुलाई और 11 अगस्त के सूर्य ग्रहण
•एनबीटी, लखनऊ: देश में इस साल अंतिम ग्रहण 27 जुलाई को दिखेगा। 13 जुलाई और 11 अगस्त को होने वाले सूर्य ग्रहण देश में नहीं दिखेंगे। इस कारण इनका यहां असर नहीं होगा। इसके अलावा रक्षाबंधन पर पूर्णिमा भद्रा रहित रहेगी। ऐसे में पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी।
उप्र संस्कृत संस्थान के संस्कृत साहित्याचार्य महेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि 27 जुलाई को रात 11:54 से रात 3:49 बजे चंद्र ग्रहण रहेगा। इसका सूतक दोपहर 1 बजे से रात 3:49 बजे तक रहेगा। यह ग्रहण उत्तराषाढ़ नक्षत्र, मकर राशि और मेष लग्न पर लगेगा। ऐसे में मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि वाले लोगों के लिए लाभप्रद रहेगा। बेहतर होगा कि अन्य राशि वाले इस दिन ईष्ट देवता के मंत्रों का जाप करें।
सावन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक: संस्कृत साहित्याचार्य महेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सावन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगा। सावन के अंतिम दिन 26 अगस्त को रक्षाबंधन होगा और सूर्योदय से शाम 4:17 बजे तक इसका मुहूर्त रहेगा।