डीएलएड परीक्षा में 29 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर
बुलंदशहर: जिले में डीएलएड की प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। जिले में...
बुलंदशहर: जिले में डीएलएड की प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दोनों ही केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए। दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन व निर्विवाद सम्पन्न हुई। केंद्र निरीक्षण के लिए गठित की गई टीमों ने लगातार केंद्रों का दौरा किया।
परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज बुलंदशहर व सिकंदराबाद क्षेत्र का अग्रसेन इंटर कालेज बनाया गया। राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा देने के लिए कुल 477 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। ढाई बजे शुरू हुई इस परीक्षा में 15 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उधर सिकंदराबाद स्थित परीक्षा केंद्र के लिए कुल 363 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 14 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ईश्वर प्रसाद ने बताया कि दो वर्षीय कोर्स की यह प्रथम वर्ष की परीक्षा है। इसमें कुल तीन परीक्षा होंगी। दूसरी परीक्षा एक व तीसरी परीक्षा दो जून को होगी। कार्यवाहक डीआइओएस डा. पूरन ¨सह ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज में उन्होंने स्वयं टीम के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जबकि सिकंदराबाद केंद्र के लिए बीएसए अंबरीष कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी गई थी। दोनों ही केंद्रों पर परीक्षा निर्विवाद व नकलविहीन हुई है। प्रयास रहेगा कि अगले दो दिन भी परीक्षा नकलविहीन कराई जाए।