डीएलएड परीक्षा में पहले दिन 29 परीक्षार्थी गैरहाजिर
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शिक्षा विभाग व प्रशासन की चुस्त द...
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शिक्षा विभाग व प्रशासन की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन कुल पंजीकृत 1077 में से 1048 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 29 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यह परीक्षा 2 जून तक चलेगी।
चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी परीक्षा केन्द्र में पंजीकृत 518 परीक्षार्थियों में 501 के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यहां 17 परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे। केन्द्र अधीक्षक फूलचन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार पूरे समय मौजूद रहे। इसके अलावा तहसीलदार कर्वी राजू कुमार, डायट प्राचार्य रामपाल ¨सह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, बीएसए प्रकाश ¨सह व एबीएसए चन्द्रमोहन ¨सह आदि अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपादित होते देख अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई। श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी में 559 परीक्षार्थियों में 12 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। यहां पर 547 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। केन्द्र अधीक्षक सीताराम ¨सह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई है। पर्यवेक्षक के रूप में एबीएसए पहाड़ी ओपी मिश्रा रहे।