महराजगंज : जेई-एईएस से निजात के लिए 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जेई व एईएस रोग से निजात के लिए तराई के जनपद महराजगंज में दो से 31 जुलाई तक गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए जिले में 12 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने दी।1जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन लखनऊ के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। दो व तीन जुलाई को ब्लाक स्तर पर रैली निकाली जाएगी। चार से 31 जुलाई तक सभी गांवों में बैठक, गोष्ठी व नुक्कड़ नाटकों के जरिये शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई के लिए जनता को प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बच्चों को टीका लगाएंगे। रोग से बचाव के लिए मच्छरदारनी के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे। प्रदूषित पानी उगल रहे हैंडपंपों को री-बोर कराया जाएगा। नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के वाडरें में भी रैली निकाली जाएगी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। अभियान की सफलता की जिम्मेदारी विकास खंडों में बीडीओ व नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी को सौंपी गई है। जेई व एईएस प्रभावित क्षेत्रों में नियमित सफाई कराई जाएगी। प्रतिदिन गांवों की सफाई कराने की जिम्मेदारी ग्राम स्तरीय कर्मचारियों व प्रधानों को सौंपी गई है। गांवों व शहरों में होने वाले कार्यक्रमों की आख्या फोटो सहित दो अगस्त तक जिलाधिकारी कार्यालय पर भेजनी होगी।