परिषदीय स्कूलों में 32 समूह की महिलाओं को सौंपा यूनीफार्म सिलाई का काम
परिषदीय स्कूलों में यूनीफार्म सिलाई का कार्य सौंपने के लिए विकास भवन में बैठक आयोजित की गई।...
जागरण संवाददाता, बरेली : परिषदीय स्कूलों में यूनीफार्म सिलाई का कार्य सौंपने के लिए विकास भवन में बैठक आयोजित की गई। इसमें शिक्षा विभाग व डूडा के अधिकारियों ने मंथन करके 32 समूह की महिलाओं को नगर क्षेत्र के करीब 160 स्कूलों का कार्य सौंपा। ऐसे में एक समूह के हिस्से में करीब 5-6 परिषदीय स्कूल आए। दो जुलाई को वितरण से पहले इन्हें यूनीफार्म तैयार करने के निर्देश दिए। अब स्कूल प्रबंध समिति द्वारा क्रय आदेश जारी करते ही समूह की महिलाएं बच्चों की यूनीफार्म सिलना शुरू कर देंगी।
सीडीओ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस बार परिषदीय स्कूलों के बच्चों की यूनीफार्म उनसे तैयार कराने की योजना बनाई। इसी कड़ी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे समूहों से आवेदन मांगे। जिस पर सैकड़ों महिलाएं इस कार्य को लेने के लिए अफसरों के दर पर चक्कर लगाने लगी। लेकिन कुछ ने कम दाम तो कुछ ने कच्चा माल खरीदने के लिए एडवांस की मांग की। वहीं, कुछ फर्म भी समूह की आड़ में यह कार्य मांगने पहुंचे। ऐसी महिला एवं फर्म की म32 नदपांग को अफसरों ने खारिज कर दिया। गुरुवार को कार्य आंवटन को लेकर बुलाई बैठक में करीब 32 समूह ऐसे रहे जो आवेदन की कसौटी पर खरे उतरे। अब आगे की औपचारिकता पूरी कराने में अफसर जुटे हैं।
-नगर क्षेत्र के 160 परिषदीय स्कूलों के बच्चों की यूनीफार्म सिलाई का कार्य 32 स्वयं सहायता समूहों को दिया गया है। जिन्हें दो जुलाई से पहले यूनीफार्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
राकेश माथुर, डीसी, सामुदायिक शिक्षा एवं सहभागिता।