गोरखपुर : जुलाई में विद्यालय खुलते ही 384 परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए डेस्क-बेंच होगा उपलब्ध
क्या हैं मानक
आपूर्तिकर्ता फर्म के लिए कई मानक निर्धारित किए गए हैं। जिस फर्म का टर्न ओवर दो करोड़ रुपए व हैसियत 50 लाख रुपए होगी, वही आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकती थी। 1करीब 4400 रुपए में 46 किलो लोहा व 20 किलो लकड़ी लगानी होगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जुलाई में विद्यालय खुलते ही 384 परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए डेस्क-बेंच उपलब्ध होगा। सोमवार को फर्नीचर आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही वर्क आर्डर हो जाएगा। वर्क आर्डर से 15 दिनों के भीतर सप्लाई के लिए चयनित फर्म को सप्लाई पूरी कर देनी होगी।1फर्नीचर की आपूर्ति के लिए दो बार टेंडर करना पड़ा है। पहली बार न्यूनतम संख्या में भी फर्मो ने आवेदन नहीं किया था, जिसके कारण दोबारा टेंडर करना पड़ा। इस बार चार फर्मो ने टेंडर में हिस्सा लिया और बस्ती की फर्म को सप्लाई का अधिकार दिया गया है। जिन 384 विद्यालयों में फर्नीचर मिलना है, उनमें नगर क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व ग्रामीण क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं।1डेस्क व बेंच न होने से ङोलनी पड़ती है समस्या: विद्यालयों में डेस्क व बेंच न होने से छात्र-छात्रओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।1 वे जमीन पर बैठने को मजबूर होते हैं और उनमें हीन भावना भी घर कर जाती है। परिषदीय विद्यालयों की यह बड़ी समस्या सरकार तक भी पहुंची और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायक निधि से भी फर्नीचर के लिए धन आवंटित किया है।1 इसके साथ ही शासन ने भी बजट आवंटित किया है। 1’ फर्नीचर आपूर्ति के लिए पूरी हुई टेंडर की प्रक्रिया1’ वर्क आर्डर होने के 15 दिनों के भीतर करनी होगी आपूर्तिफर्नीचर आपूर्ति की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि जुलाई में विद्यालय खुलने के दौरान बच्चों को डेस्क व बेंच उपलब्ध करा दिया जाएगा।1बीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
सीएम की पहल,अब सरकारी स्कूलों के बच्चे डेस्क-बेंच पर करेंगे पढ़ाई