रसोइयों के मानदेय के लिए मिले डेढ़ करोड़, प्राथमिक के 4274 तथा जूनियर के 1754 रसोइयों का होगा भुगतान
मराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन बनाने व परोसने में अहम भूमिका निभाने वा...
महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन बनाने व परोसने में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइयों के लिए खुशखबरी है। शासन स्तर से मानदेय संबंधी धनराशि प्राप्त हो गई है जिसे जल्द ही मध्यान्ह भोजन निधि खाते में भेज दिया जाएगा।
जिले के परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 6028 रसोइया कार्यरत हैं। दुर्भाग्य है कि शासन द्वारा उन्हें प्रतिमाह कार्य के एवज में महज 1000 का भुगतान किया जाता है, मगर वह भी उन्हें समय से नहीं मिल पाता। गरीब परिवार का होने के नाते उनकी समस्या समय से धन न मिलने की वजह से बढ़ती जाती है, मगर वह इस सोच के साथ कार्य करती रहती हैं कि भविष्य में उनकी किश्मत शिक्षामित्रों की तरह सुधर सकती है। वह सुबह स्कूल पहुंच कर बच्चों के भोजन की तैयारी में जुट जाती हैं तथा उन्हें मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के बाद ही खाली होती हैं। जिले में तैनात रसोइयों को अप्रैल व जुलाई माह के मानदेय का भुगतान किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही उनके मानदेय की धनराशि विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि में हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसके साथ ही 10 सप्ताह तक बच्चों को फल देने के लिए 6530360 रुपये की धनराशि जारी की गई ।
-----------------------------------------------------------
प्राथमिक के 4274 तथा जूनियर के 1754 रसोइयों का होगा भुगतान
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कुल 4274 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1754 रसोइया कार्यरत हैं। सभी को काम के एवज में अपने मानदेय का इंतजार रहता है, मगर देर से भुगतान ही उनकी परेशानियों को बढ़ाता है। यह भी दुर्भाग्य है कि रसोइयों को मई माह में किए जाने वाले 20 दिन कार्य के एवज में कोई भुगतान नहीं किया जाता, फिर भी वे पूरी इमानदारी से अपने कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
------------------------------------------------------------
जल्द ही खाते में भेजी जाएगी धनराशि-डीसी
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि रसोइयों के मानदेय के रूप में जिले को एक करोड़ 51 लाख 45 हजार मिला है। जल्द ही उसे संबंधित विद्यालय के मध्यान्ह भोजन निधि खाते में हस्तांतरित करा दिया जाएगा ताकि उनका मानदेय समय से मिल जाए।