मुरादाबाद : 43 सहायक अध्यापक होंगे बर्खास्त, दोषियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई
कार्यालय संवाददाता,मुरादाबाद । बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भर्ती घोटाले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जनपद के 43 शिक्षकों की नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती का मामला सामने आया है। जांच अधिकारी एसडीएम ठाकुरद्वारा की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। दोषियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही चयन समिति के खिलाफ भी एफआईआर के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2014-15 में प्रदेश भर में 15 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इसमें मुरादाबाद के 350 शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षक भर्ती में गड़बड़ियों की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई थी। इसके बाद शासन स्तर पर जांच बिठाई गई। जिले में यह जांच एसडीएम ठाकुरद्वारा शैलेंद्र सिंह और पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एमपी सिंह को सौंपी गई थी।
एसडीएम ठाकुरद्वारा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जनपद के 43 शिक्षकों की नियम विरुद्ध तरीके से भर्ती की पुष्टि हुई है। इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की संस्तुति शासन से की गई है। उन्होंने बताया कि चयन समिति को भी गलत भर्ती में दोषी पाया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं। सभी संबंधित 43 फाइलें सीज कर दी गई हैं।