डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन 50 गैरहाजिर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कू¨लग की ओर से कराई गई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को समाप्त हुई।...
बदायूं : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कू¨लग की ओर से कराई गई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को समाप्त हुई। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज व केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में तीन दिन तक परीक्षा कराई थी। अंतिम दिन भी परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की उपप्राचार्य की ओर से बनाई गई टीम के सदस्य अजमत अली, अर¨वद गुप्ता, आनंद लता, संजीव शर्मा ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। परीक्षा के लिए पंजीकृत 2256 परीक्षार्थियों में पहले दिन की परीक्षा में 47 और दूसरे दिन की परीक्षा में 49 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे थे। तीसरे व अंतिम दिन की परीक्षा में 2206 परीक्षार्थी सम्मलित हुए और 50 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। प्रथम सेमेस्टर की तरह निर्धारित केंद्रों पर द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी।